Saturday, December 14, 2024
Hometrendingराज्य स्कूली तीरंदाजी टीम में बीकानेर के चार खिलाड़ियों का चयन

राज्य स्कूली तीरंदाजी टीम में बीकानेर के चार खिलाड़ियों का चयन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अंडर-17 राज्य स्कूली तीरंदाजी टीम में बीकानेर के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) अनिल बोड़ा ने बताया कि इंडियन राउंड में पंकज बिश्नोई और मनीष खटोड़ का राज्य टीम में तथा मान्यता सुथार तथा ज्योति जाट का कंपाउंड राउंड में चयन हुआ है।

बोड़ा ने बताया कि यह चारों ही खिलाड़ी राजस्थान स्कूल टीम का नदियाल गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय स्कूल खेल एसजीएफआई में प्रतिनिधित्व करेंगे। बीकानेर की इस शानदार उपलब्धि पर बोड़ा ने प्रसन्नता जाहिर की है।

Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular