Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में ऑपरेशन साइबर क्‍लीन अभियान के तहत चार युवक और गिरफ्तार

बीकानेर में ऑपरेशन साइबर क्‍लीन अभियान के तहत चार युवक और गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोटगेट थाना पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की पोस्टों को लाईक व शेयर करके तथा हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर समाज भय व्याप्त करने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन साईबर क्लीन के तहत 4 जनों को गिरफ्तार किया है।

कोटगेट थानाप्रभारी गोविन्द सिंह चारण के अनुसार, मीडिया हैण्डल इंस्‍टाग्राम, फेसबुक आदि पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ग्रुप की पोस्टों को लाईक व शेयर कर तथा हथियार के साथ फोटो अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त कर रहे जयकिशन पुत्र प्रहलाद नायक उम्र 18 निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार, संजय उर्फ सन्नी पुत्र पप्पु नायक उम्र 21 साल निवासी पट्टी पेडा रानी बाजार,

परिशांति भंग करने के आरोप में सतपाल बिश्नोई पुत्र मुन्नीराम उम्र 22 साल निवासी पीपल गट्टा के पास रानी बाजार, कमल मारु पुत्र रामचन्द्र मारु उम्र 28 साल निवासी पलाना हाल पुराना बस स्टैण्ड, नोखा रोड को गिरफ्तार किया गया है।

कार्यवाही करने वाली टीम : गोविन्द सिह चारण पुनि थानाधिकारी कोटगेट, सुरेश भादू उनि, सवाई सिह हैडकानि, अशोक पाल हैडकानि, संपतलाल कानि, सोनू कानि, विजय कुमार कानि शामिल रहे।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular