Friday, May 10, 2024
Hometrendingबीकानेर क्राइम : झपटमारों को पीछे पड़ी पुलिस, एक और गिरफ्तार

बीकानेर क्राइम : झपटमारों को पीछे पड़ी पुलिस, एक और गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में पैदल चल रहे राहगीरों से मोबाइल, चेन छीनने की बढती घटनाओं के बीच कोटगेट थाना पुलिस ने आज एक मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने के लिए सार्दी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए है।

घटनाक्रम के अनुसार, दो फरवरी को परिवादी राजकुमार पुत्र संतोष कुमार ने रिपोर्ट दी कि  28 फरवरी को वह बाजार से सामान लेने गया था फोर्ट स्कूल के पास बाईक सवार लडका प्रार्थी का मोबाइल छीन कर भाग गया। इस पर एसपी तेजस्वनी गौतम, एएसपी हरिशंकर निर्देशन व सीओ सिटी  दीपचन्द के सुपरविजन में कोटगेट थानाप्रभारी गोविन्द सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। टीम ने श्याम भार्गव पुत्र रामेश्वर लाल उम्र 22 साल निवासी कुम्हारों का मोहल्ला गंगाशहर को दबोच लिया। जांच अधिकारी सवाई सिंह एवं पुलिस टीम थाना कोटगेट द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर फोर्ट स्कूल के सामने स्टेशन रोड पर मोबाइल छीनने की वारदात करना स्वीकार किया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम :

01. गोविन्द सिंह चारण पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना कोटगेट
02. सुरेश भादू उप निरीक्षक प्रोबेशनर थाना कोटगेट
03. सुनील यादव हैडकानि 182 थाना कोटगेट
04. सवाई सिंह हैडकानि 46 थाना कोटगेट
05. सम्पत लाल कानि 2179 थाना कोटगेट
06. श्रीराम कानि 1648 थाना कोटगेट
07. ओमप्रकाश कानि 857 थाना कोटगेट

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular