




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जेएनवीसी थाना पुलिस ने चोरी के प्रयास के 4 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में बीकानेर के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हो रखे हैं।
यह है मामला : परिवादी हेमन्त कुमार सेवग ने 29.06.2023 को मामला दर्ज कराया कि गत रात्रि में वक्त करीब 02.00 एएम पर मेरे घर मे चार युवक चोरी करने के लिये दीवार फांदकर घर में कूद गये मेरे जगने पर एक को पकड़ लिया व बाकी वहाँ से भाग गये। मामले की जांच विजयसिंह हैडकानि को सुपुर्द की गई। घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर तेजस्वनी गोतम आईपीएस व अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन व वृताधिकारी वृत सदर शालिनी बजाज आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महावीरप्रसाद के नेतृत्व में विजयसिह हैडकानि मय थाना स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया तथा टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया। मुल्जिमों से अन्य चोरियों में संलिप्तता के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात : आरोपी नशा करने के लिये दिन भर सुने घरों के आगे घूमते रहते हैं तथा जैसे ही आसपास के घरों के लोग बाहर आते–जाते नहीं दिखाई देते है तो दीवार फांदकर घर मे घुसकर चोरी की वारदात को अजांम देता है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिम…
1. महेन्द्रसिंह पुत्र प्रतापसिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी गली नम्बर 17 रामपुरा बस्ती हाल किरायेदार सेक्टर नम्बर 05 मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद नगर बीकानेर
2. अश्विनी पुत्र महावीर सांखला उम्र 30 साल निवासी रानी बाजार पंचमुखा हनुमान जी मंदिर के पास पुलिस थाना कोटगेट हाल निवासी घडसीसर मस्जिद के पीछे गंगाशहर बीकानेर
3. कन्हैयालाल पुत्र चिरंजीलाल मोदी उम्र 32 साल निवासी राणीसर कॉलेज के पीछे माताजी मंदिर के पास पुलिस थाना सदर बीकानेर
-
मोहित शर्मा पुत्र अनिल शर्मां उम्र 24 साल निवासी पंचमुखा जी मंदिर काली माता मंदिर के पास पुलिस थाना कोटगेट हाल मस्जिद के पीछे घड़सीसर गंगाशहर
कार्यवाही करने वाली टीम : राधेश्याम सउनि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर, विजयसिंह हैडकानि, सुनिल कानि पुलिस थाना जेएनवीसी बीकानेर
आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्म
चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्न, आपकी समस्याएं हो जाएंगी खत्म
मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”
शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्ले-बल्ले
अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…
बुधादित्य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ
अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण





