Thursday, May 2, 2024
Hometrendingखाजूवाला में युवती की हत्या प्रकरण का मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई गिरफ्तार

खाजूवाला में युवती की हत्या प्रकरण का मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खाजूवाला में युवती की हत्या प्रकरण में बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही सामने आई है। पुलिस ने प्रकरण के मुख्य आरोपी दिनेश बिश्नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नम्बर 05 पंचारिया कॉलोनी, खाजूवाला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, बीकानेर के द्वारा 40,000 रूपये का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी को दबोचने में सीकर व झुंझुनू पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा।

यह है मामला : खाजूवाला के परिवादी ने रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री खाजूवाला में राज कम्प्यूटर पर आरएससीआईटी कोर्स करने के लिये रोजाना आती है जिसका दिनेश बिश्नोई निवासी तावणियां कॉलोनी पिछले 10-15 दिनों से बारबार पीछा कर रहा था तथा मना किया तब भी वह नहीं माना। इस दौरान सुबह 10 बजे उसकी पुत्री को घर से कम्प्यूटर कोर्स करने खाजूवाला आयी तो उसे दिनेश बिश्नोई व भागीरथ निलम्बित कानिस्टेबल व मनोज बर्खास्त कानि खाजुवाला साथ लेकर अपने साथ कमरे में ले गये और तीनों ने कुकर्म/बलात्कार किया। उसके बाद सरोज की मृत्यु हो गई जिस पर मुकदमा नंबर 162/23 धारा 376डी, 302 भादस व 3(2)(v). 3(2) (6). 3(2) (7) एससी/एसटी एक्ट पुलिस थाना खाजूवाला में दर्ज किया गया।

टीम का कार्य व भूमिका : खाजूवाला जिला बीकानेर में दलित युवती की हत्या के प्रकरण में पुलिस के भरसक प्रयासों के बावजूद मुल्जिम दिनेश बिश्नोई की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण मृतका के परिजनों व समाज के लोगों में रोष उत्पन्न हो रहा था, जिससे कानूनव्यवस्था की स्थिति को देखते हुये ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने मुख्य मुल्जिम दिनेश बिश्नोई की गिरफ्तारी को गंभीरता से देखते हुये उक्त आरोपी को तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए। जिस पर एसआईटी टीम का गठन किया गया, जिसमें सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, चुरूदीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व अंजुम कायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृताधिकारी वृत खाजूवाला विनोद आरपीएस व चंदन प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला की टीम का गठन किया गया। उक्त टीम कार्यवाही करते हुये मुख्य मुल्जिम दिनेश बिश्नोई को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिमों को गिरफ्तार करने का तरीका : अलगअलग टीमों का गठन किया गया जिसमे एसआईटी, पुलिस थाना खाजुवाला, पुलिस थाना पूगल, पुलिस थाना दंतौर, डीएसटी व साईबर सैल की टीमों को अलग–अलग कार्य सौंपा गया। उक्त टीमों ने पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना करते हुये बीकानेर जिले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किये। उक्त टीमों ने मुख्य मुल्जिम दिनेश बिश्नोई के दोस्तों की सम्पूर्ण जानकारियां जुटाई व उसके पूर्व में कौनकौन सम्पर्क में लोग थे व किनकिन स्थानों पर आना जाना होता था। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कड़ी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुड़े हुये लोगो व संदिग्ध स्थानों पर लगातार तकनीकी निगरानी रखी गई। बीकानेर पुलिस के द्वारा मुल्जिम दिनेश बिश्नोई से जुड़े संदिग्ध लोगों पर रोजाना मॉनिटरींग करते पुलिस टीम के चंदन प्रकाश गुप्ता आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला, रामगोपाल उनि, नरेन्द्र उनि व प्रदीप कानि की आ–सूचना व तकनीकी विश्लेषण से दिनेश बिश्नोई के नवलगढ़ में होने के इनपुट मिले, झुझुनू पुलिस की मदद से नवलगढ में एक संदिग्ध व्यक्ति को दस्तयाब किया गया, उक्त संदिग्ध ने बताया की मुल्जिम दिनेश बिश्नोई नवलगढ से सीकर जाना बताया। जिस पर बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक सीकर को मामले की गंभीरता बताते हुये मुल्जिम को दस्तयाब करने के लिए अवगत कराया। जिस पर पुलिस अधीक्षक सीकर ने तत्काल कार्यवाही करते हुये मुल्जिम दिनेश बिश्नोई को दस्तयाब कर बीकानेर पुलिस को सुपुर्द किया गया।

मुल्जिम का छुपने व फरारी का तरीका : उक्त मुल्जिम दिनेश बिश्नोई घटना के बाद बीकानेर आ गया था, वहां से नोखा व जोधपुर की ओर चला गया फिर झुंझुनू आ गया और मुल्जिम ने अपना मोबाईल बंद कर दिया था व अनजान लोगों से मोबाईल मांगकर अपने से जुड़े लोगों से मदद के लिये फोन करता रहा व छुपता रहा व ट्रक गाडियों पर खलासी के रूप में योजना बना रहा था।

कार्यवाही करने वाली टीम : वृताधिकारी वृत खाजूवाला विनोद आरपीएस व चंदन प्रकाश गुप्ता प्रशिक्षु आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला, विकास बिश्नोई थानाधिकारी पूगल, ईश्वरप्रसाद थानाधिकारी नोखा, महेन्द्रदत शर्मा थानाधिकारी बीछवाल, भूपसिंह थानाधिकारी रणजीतपुरा, देवीलाल थानाधिकारी दंतौर, जयकुमार उनि प्रभारी डीएसटी, रामगोपाल उनि, चन्द्रजीत उनि, नरेन्द्र सिंह उनि, दीपक यादव हैडकानि महावीर हैडकानि, रामकुमार कानि, गुरसेवक कानि। उक्त प्रकरण में चंदन प्रकाश गुप्ता आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना खाजूवाला, रामगोपाल उनि, नरेन्द्र उनि व प्रदीप कानि का विशेष योगदान रहा।

आज का राशिफल (30 जून, शुक्रवार) : कई राशियों के जातकों की उलझनें होंगी खत्‍म

चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्‍न, आपकी समस्‍याएं हो जाएंगी खत्‍म

मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश 1 जुलाई को, 5 राशियों के जातकों के जीवन में होगा “मंगल ही मंगल”

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

बुधादित्‍य राजयोग 24 जून से, इन 5 राशि के जातकों के लिए साबित होगा बेहद शुभ

अभय इंडिया का 12वें वर्ष में प्रवेश : सामाजिक सरोकार की पत्रकारिता के 11 वर्ष पूर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular