बीकानेर Abhayindia.com रोटरी क्लब, बीकानेर के पूर्व प्रांतपाल अरूण प्रकाश गुप्ता को रोटरी इंटरनेशनल की विधान परिषद की मीटिंग, अमेरिका में आमंत्रित किया गया है। रोटरी विधान परिषद की मीटिंग 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक शिकागो (अमेरिका) में आयोजित की जाएगी। इस मीटिंग में रोटरी इंटरनेशनल के विश्व के 200 देशों में संचालित 35000 रोटरी क्लबों के विधि विधान तय किए जाते हैं तथा प्रत्येक 3 साल में यह मीटिंग होती है।
रोटरी क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष दिनेश आचार्य ने बताया कि प्रथम बार रोटरी विधान परिषद की बैठक में बीकानेर के वरिष्ठ रोटेरियन अरुण प्रकाश गुप्ता को आमंत्रित किया गया है। गुप्ता रोटरी के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। बीकानेर में आपके प्रयासों से आचार्य नानेश रोटरी नेत्र अस्पताल, सुंदरदेवी चंपालाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर व रोटरी मूंधड़ा फिजियोथेरेपी सेंटर के माध्यम से निशुल्क एवं न्यूनतम दर पर बीकानेर वासियों को सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।
राजस्थान : खुलने वाला है तबादलों का पिटारा, इन अफसरों का लगेगा नंबर, विधायकों-मंत्रियों की चलेगी…