बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 9 अक्टूबर को बीकानेर आएंगी। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी की ओर से सोशल मीडिया पर जारी सूचना के अनुसार, राजे सुबह दस बजे देशनोक जाएंगी। दोपहर तीन बजे बीकानेर में जूनागढ के आगे कार्यकर्त्ता जन संवाद कार्यक्रम होगा।
इस बीच, झालावाड़ सांसद और वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह बीकानेर पहुंच गए हैं। वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह आज नोखा के मुकाम धाम पहुंचे और वहां पहुंच कर प्रस्तावित वसुंधरा राजे की यात्रा के दौरान की गई तैयारियों का जायजा लिया। दुष्यंत सिंह का मुकाम में साफा पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। दुष्यंत सिंह वसुंधरा राजे के आगमन से पहले बीकानेर में चल रही तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। इधर, जूनागढ के पास होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, महावीर रांका सहित अनेक नेताओ की अगुवाई में आमजन से संपर्क साधा जा रहा है।
बीकानेर में चिकित्सक पर पत्नी ने लगाया धोखाधड़ी से जेवरात बेचने का आरोप, केस दर्ज
पायलट को लेकर खाचरियावास का बड़ा बयान, बोले- माहौल बना दिया गया है कि दोनों में रंजिश…
बीकानेर में किसी का घर उजड़ने नहीं देंगे : झंवर, सड़क और पट्टों को लेकर कही ये बड़ी बात…
कौशल दुग्गड़ का बड़ा बयान, दोहरे चरित्र के नेता नहीं करा सकते विकास के काम