








बीकानेर Abhayindia.com प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीकानेर के पलाना में 22 मई को प्रस्तावित आमसभा के लिए भाजपा जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच, दिग्गज नेताओं के यहां आने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार (आज) को बीकानेर आएंगी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जयपुर से रवाना होकर सड़क मार्ग से रात्रि 8 बजे बीकानेर पहुंचेंगी। वे रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगी। वसुंधरा राजे गुरुवार को प्रातः 10:30 बजे पलाना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे दोपहर 1:30 बजे बीकानेर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।



