Thursday, January 16, 2025
Hometrendingपुलिस के लिए की थी मुखबिरी, इसलिये बदमाशों ने तोड़ दी टांगें

पुलिस के लिए की थी मुखबिरी, इसलिये बदमाशों ने तोड़ दी टांगें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रामपुरा बस्ती में पुलिस के लिये मुखबिरी करना एक जने को भारी पड़ गया। उसकी मुखबिरी का पता चलने पर बदमाशों ने उसे घेर कर हमलाकर दिया और लोहे के सरियों से दोनों टांगें तोड़ दी। वारदात पीडि़त भंवर सिंह राजपूत अभी पीबीएम होस्पीटल में भर्ती है। मंगलवार की रात उसने बीछवाल पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि गत सात अप्रेल को उसने रामपुरा  बस्ती में अवैध बिक रही देशी शराब की सूचना नया शहर पुलिस को दी थी।

पुलिस ने मौके पर कार्यवाही कर अवैध शराब बरामद कर। पीडि़त ने बताया कि पुलिस को दी गई सूचना की भनक अवैध शराब बेचने वाले तत्वों को लग गई, जो मुझसे रंजिश रखने लगे और मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे थे। पीडि़त ने बताया कि हनुमान जंयति की शाम मैं साईकिल पर सवार होकर बीकाजी सर्किल स्थित हनुमान मंदिर से लौट रहा था। सर्किल पर गाड़ी लिये खड़े अमरजीत अरोडा, निर्मल देवड़ा, असरार अहमद, जुनैद और भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने मुझे रोक कर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। हमलेबाजी में मेरे दोनो पैर फैक्चर हो गये। भंवर सिंह ने अपने बयानों में यह भी खुलासा कि नामजद आरोपी रामपुरा बस्ती के नामी बदमाश है जो अवैध कामों और रंगदारी वसूली में लिप्त है। बीछवाल पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पीएम मोदी का बीकानेर दौरा : जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए ऐसे तैयारी में जुटे हैं ये…

व्‍यास और रेणुका के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर इसलिए बढ़ाई ईनामी राशि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular