Friday, April 26, 2024
Hometrendingव्‍यास और रेणुका के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर इसलिए बढ़ाई...

व्‍यास और रेणुका के मामले में पुलिस ने आरोपियों पर इसलिए बढ़ाई ईनामी राशि…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

हनुमानगढ़ abhayindia.com। जिले में हुए पवन व्यास हत्याकांड के फरार मुल्जिमों और चूरू से अपहृत हुई बच्‍ची रेणुका के अपहरणकर्ताओं पर एसओजी ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। पहले यह राशि 25 हजार रुपए थी। इस संबंध में एसओजी के डीजी भूपेंद्र सिंह ने आदेश जारी किए है।

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर 2017 को हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में वार्ड नंबर 2जसाना गांव के रहने वाले ई-मित्र संचालक पवन कुमार व्यास (45) की अज्ञात हमलावरों ने गर्दन की नसें काटकर हत्या कर दी थी। इस संबंध में नोहर थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस को सफलता नहीं मिलने पर एसओजी को यह केस अनुसंधान के लिए सौंपा गया। लेकिन डेढ़ साल बाद भी पुलिस को सफलता नहीं मिली और हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। इस हत्याकांड के बाद हनुमानगढ़ और अन्य जिलों में कई सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

इस पर एसओजी ने 13 मार्च 2019 को हत्यारों की सही सूचना देने वालेउन्हें पकड़वाने में मदद करने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का नकद ईनाम देने की घोषणा की। इसे बढ़ाकर अब 50 हजार रुपए कर दिया गया है।

इसी तरह जिले में डालमाण गांव निवासी सीताराम जाट की सात वर्षीया बेटी रेणुका का 29 नवंबर 2013 को अपहरण हो गया था। इस संबंध में भालेरी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था। इस केस का अनुसंधान चूरू जिला पुलिस और एसओजी द्वारा किया गया, लेकिन मामले में कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली। इस मामले में न तो अगवा बच्‍ची रेणुका का पता चला और ना हीं अपहरण करने वाले बदमाश पकड़े जा सके। इस संबंध में एसओजी ने 20 जुलाई 2018 को अपहरणकर्ताओं या बच्‍ची के बारे में सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की थी। इस केस में भी ईनाम राशि 25 से बढ़ाकर अब 50 हजार रुपए कर दी गई है।

प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने को लेकर कोर्ट से आई ये बडी खबर…

अभी चुनाव है, इसलिए नहीं कटेगी बिजली! कंपनियों को लेना होगा अब इनसे फीडबैक…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular