Tuesday, November 5, 2024
Hometrendingऐसी फील्डिंग पहली बार, विरोधी भी दंग, हैट्रिक होगी या हिट विकेट?

ऐसी फील्डिंग पहली बार, विरोधी भी दंग, हैट्रिक होगी या हिट विकेट?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने इस बार अपने चुनावी प्रचार से विरोधियों को चौंका दिया है। वे रोज सुबह से रात तक निरंतर जनसंपर्क कर रही है। कार्यकर्ताओं को भी पूरी तरजीह दे रही हैं। निकट के लोगों की मानें तो इस बार सिद्धिकुमारी पिछले दो चुनावों के बजाय ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है।

ऐसे में वे जीत की हैट्रिक भी तय मान रहे हैं, हालांकि इस बार पार्टी के कई चेहरे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उनके विरोध में उतरे हुए हैं, ऐसे में हिट विकेट का अंदेशा भी कम नहीं है। बहरहाल, गली-गली संपर्क साधकर मतदाताओं को रिझाने में भाजपा प्रत्याशी कोई कमी नहीं छोड़ रही। खासतौर से महिलाओं और बच्चों के साथ सेल्फी खिंचवाकर वो अपनत्व का भाव जता रही है। ऐसा माहौल अन्य प्रत्याशियों के साथ कम ही नजर आ रहा है।

भाजपा के मीडिया प्रभारी ओम राजपुरोहित ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी के जनसंपर्क के दौरान लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों में सिद्धिकुमारी ने वार्ड 53 में स्थित गीता मंदिर में पूजा अर्चना की और वहा के स्थानीय लोगों से संपर्क साधा। इसी तरह कमला कॉलोनी, जाम्भों जी की चौकी, तिलक नगर, वाल्मिकी कॉलोनी, रिड़मलसर, रथखाना कॉलोनी आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट मांगे।

इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सिद्धिकुमारी ने कहा कि प्रदेश में महिला मुख्यमंत्री होने से महिलाओं की पीड़ा कम हुई है। महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई है। ऐसे में फिर से भाजपा को मजबूत करने की जरूरत है। इधर, भाजपा कार्यसमिति सदस्य सुमन शेखावत के नेतृत्व में महिला मोर्चा कार्यकताओं ने कमला कॉलोनी क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट मांगे। उनके साथ प्रमिला गौतम, ज्योति, प्रिया गिडवानी, निर्मला भाटी, प्रिया चाण्डक, पूर्वा चाण्डक, कमल जीत, विजय कंवर आदि साथ थीं।

…इसलिए सबसे हॉट हैं नोखा, धन-बल वालों को किया पाबंद

झंवर के पक्ष में पार्टी नेताओं के साथ बुजुर्ग और महिलाएं भी उतरे चुनावी समर में

गहलोत के प्रचार का महिलाओं ने संभाला मोर्चा, गली-गली घूमा रहे ‘कैंची’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular