बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नगर निगम आयुक्त गोपाल राम बिरदा के खिलाफ आखिरकार कल देर रात सदर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई। बिरदा पर आरोप है कि उन्होंने सार्दुलगंज क्षेत्र में एक के आगे रैम्प का निर्माण कार्य करवा रहे बुजुर्ग व्यापारी संजय जैन के साथ मारपीट की तथा बाद में होमगार्डस बुलाकर पुलिस थाने ले गए।
बुजुर्ग व्यापारी संजय जैन की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह गुरुवार को दोपहर करीब तीन–चार बजे अपने मकान के आगे रैम्प बनवा रहा था क्योंकि मेरा मकान रोड से करीब तीन फीट ऊंचा है। इस दौरान नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा वहां आए और रैम्प को अपने पैरों से तोडना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करनी शुरू कर दी जिससे नाक से खून आने लगा। इस दौरान कारीगरों के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने आयुक्त बिरदा के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 341, 323, 427, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज को सौंपी गई है।
बीकानेर में नगर निगम आयुक्त पर बुजुर्ग से मारपीट के आरोप, आयुक्त ने कहा- कैमरे दिखवा लो…
बीकानेर में कलक्टर की जनसुनवाई : कृषि भूमि पर काॅलोनी काटने पर जांच के आदेश