बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस और सुशीला–केशव सेवा संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से संचालित प्रज्ञानम् निःशुल्क कोचिंग के अकादमिक निदेशक एकता गोस्वामी ने बताया कि विद्यार्थियों ने 12वीं विज्ञान वर्ग की राजस्थान बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सबसे अधिक अंक अंजलि कँवर ने 87.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता–पिता, प्रज्ञानम् के गुरूजनों और ईश्वर को देते हुए बताया कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं।
प्रज्ञानम् के प्रशासनिक निदेशक डॉ. के. डी. शर्मा ने बताया अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में मुकेश कुमावत 86.20, जयश्री कस्वाँ 84.20, लीला बिश्नोई 83.60, प्राची चँदेल 83.00, वैभव गहलोत 82.60, किशन प्रजापत 81.20, प्रियंका कुमावत 80.20, अक्षत अग्रवाल 80.20, कोमल बिश्नोई 80.00 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक, 35 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 2 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है।
आपको बता दें कि प्रज्ञानम् की स्थापना विज्ञान वर्ग के हिन्दी माध्यम विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग संस्थान के रूप में दो अक्टूबर 2019 में गाँधी जयंती और लालबहादुर शास्त्री के उपलक्ष्य में की गई थी। 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मई को होगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप कांता खतूरिया कालोनी स्थित प्रज्ञानम् के कार्यालय में आप शाम को चार बजे के बाद संपर्क कर सकते हो।