Monday, December 23, 2024
Homeम्हारो बीकानेरमहावीर जयंती के आयोजन की रूपरेखा तय, कोष गठित

महावीर जयंती के आयोजन की रूपरेखा तय, कोष गठित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जैन यूथ क्लब की वार्षिक आमसभा मंगलवार को नोखा रोड स्थित हंसा गेस्ट हाऊस में साधुमार्गी श्रीसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्था के संरक्षक जयचंदलाल डागा की अध्यक्षता में हुई सभा में  महावीर जयंती के आयोजन संबंधी कार्य की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया तथा क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार कर कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। इसमेंं क्लब के गत वर्ष के किये गये कार्यों का विश्लेषण तथा वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया।

क्लब के सुनील भंसाली ने बताया कि महावीर जयंती के अवसर पर जैन यूथ क्लब अनेक आयोजन करेगी। उन्होंने बताया कि 27 मार्च को गंगाशहर रेल दादाबाड़ी में विशाल रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इसमें करीब पांच सौ यूनिट रक्त संग्रहण किये जाने का लक्ष्य रखा गया। इसी प्रकार 28 मार्च को आत्मशुद्धि को समर्पित सामूहिक नवकार महामंत्र जाप तेरापंथ भवन में रखा गया है। इसके अलावा 29 मार्च को कर्म निर्जरा को समर्पित सामूहिक विशाल एकासणा कार्यक्रम तेरापंथ भवन में होगा। आमसभा में संस्था संरक्षक हंसराज डागा, सुशील बैद, नगर विकास न्यास अध्यक्ष एवं संस्था संरक्षक महावीर रांका मौजूद रहे। उन्होंने आमसभा में महावीर जयंती के दिन संपूूर्ण जैन समाज के व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने तथा कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों के अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सभा में संरक्षक मण्डल ने समाज में एकता बनाए रखने के लिए इन सब कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही महावीर जयंती पर होने वाले आयोजनों के लिए 9 मार्च से घर-घर जनसंपर्क करने का निर्णय किया गया।

आमसभा में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए विकास कोचर, सौरभ मालू, अंकित भूरा, धवल नाहटा, अभिषेक कोचर को शपथ दिलाई गई। संस्था के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सचिव शांतिविजय सिपानी ने मानव सेवा के लिए समर्पण भाव की आवश्यकता जताई तथा भगवान महावीर मानव सेवा कोष के गठन की बात कही। इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। सिपानी ने बताया कि इस कोष से प्राप्त राशि का उपयोग गरीब, असहाय, बीमार व वृद्ध लोगों की सेवा में किया जाएगा। वार्षिक आय-व्यय का लेखा जोखा कोषाध्यक्ष मनीष नाहटा ने प्रस्तुत किया। अंत में संस्था अध्यक्ष पारस डागा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular