बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बिजली उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के लिए 23 जून को विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुबह 7 बजे से 10 बजे तक बाधित रहेगी।
बीकेईएसएल के अनुसार, इस दौरान व्रंदावन एनक्लेव फेज 1, 2, गुलाब बाग, बडा बाग, सहेलियों की बाडी, व्रंदावन मैन कार्यालय, शास्त्री पार्क, दिल्ली पब्लिक स्कूल, व्रंदावन वेस्ट ब्लॉक, सागर सेतु, हिमतासर एग्रीकल्चर, हिमतासर गांव, रायसर गांव में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।