







बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी के दौरान राजकीय विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 9 से 12 तक के जिन विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता को खोया है, उनका विद्यार्थी कोष और विकास शुल्क माफ होगा।
राजस्थान सरकार शिक्षा(गु्रप-1) विभाग के शासन उप सचिव प्रथम, भारतेन्द्र जैन ने इस संबंध में शिक्षा निदेशक को निर्देश देते हुए इसकी स्वीकृति प्रदान की है। इसके अनुसार राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 के उन विद्यार्थियों का विद्याथी कोष और विकास शुल्क पूर्णतय माफ किया जाएगा, जिन्होंने कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खोया है।



