जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में रीट परीक्षा के पेपर लीक मामले को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में घमासान मचा हुआ है। इस बीच, शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला का बड़ा बयान सामने आया है। रीट के लेवल-1 और लेवल– 2 दोनों पेपर को रद्द कर सीबीआई से जांच कराने की भाजपा की मांग के सवाल पर डॉ. कल्ला ने मीडिया से साक्षात्कार में कहा कि भाजपा नॉन इशु को इशु बनाना चाहती है। लेवल-2 का पेपर आउट हुआ। सरकार ने उस परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब जब लेवल-1 में किसी तरह की धांधली नहीं हुई, तो उस पेपर को क्यों रद्द किया जाए। एसओजी जांच कर रही है, इसलिए हम सीबीआई को जांच नहीं सौपेंगे। हमें भाजपा के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
डॉ. कल्ला ने कहा कि यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में भी भर्ती परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं। सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में कुछ लोगों ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर को लीक करने का गोरखधंधा बना रखा है। जिनके खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनना चाहिए। ताकि भविष्य में भर्ती परीक्षाओं में होने वाली धांधली पर अंकुश लगाया जा सके। रीट लेवल-2 रद्द होने के बाद छात्रों में निराशा है और उनके साथ अन्याय हुआ है? इस सवाल पर डॉ. कल्ला ने कहा कि काफी बच्चों के मेरे पास भी फोन और मैसेज आए थे। बच्चे चाहते थे कि भर्ती परीक्षा रद्द ना हो, लेकिन कुछ लोगों के बीच पेपर आउट हुआ। इसके बाद जनता में माहौल बन गया कि पेपर दोबारा होना चाहिए। इसलिए सरकार ने पेपर रद्द किया है। मुझे लगता है कि जो बच्चे मेहनती हैं, वह तो फिर से अच्छे नंबर से पास हो जाएंगे। सिर्फ कुछ महीनों की बात है। 6 महीने बाद उन्हें फिर से रोजगार मिल जाएगा।
कौन बनेगा बीकानेर यूआईटी का अध्यक्ष? दावेदारों में रेस तेज, मंत्री डॉ. कल्ला की प्रतिष्ठा लगी…
रीट पर रार जारी : नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा- 4 महीने लगे, चाहे 6 महीने, सरकार गिराकर छोड़ेंगे…
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 9 से, एक दर्जन से ज्यादा विधेयक लेकर आएगी सरकार…
बीकानेर : दस सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण, जिले में अब तक 27 केंद्रों का निरीक्षण…
बीकानेर : विधि प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी निशुल्क कोचिंग, संभागीय आयुक्त की पहल…