बीकानेर abhayindia.com सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण में विभागों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम अब प्रतिदिन एक विभाग के प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करेंगे।
जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में विभागों को सभी प्रकरण लेकर कलक्टर कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की संख्या काफी अधिक है, साप्ताहिक समीक्षा के बावजूद इस सम्बंध में विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। इसके मददेनजर सम्बंधित विभाग रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबहः 10 से 11 बजे तक समीक्षा की जाएगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड गुरूवार रिपोर्ट देगा। नगर निगम के प्रकरणों का 26 जुलाई को, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग 29 जुलाई को तथा स्थानीय निकाय विभाग के प्रकरणों की समीक्षा 30 जुलाई को की जाएगी।
गौतम ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के नियमित निस्तारण के साथ लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए माइक्रो-लेवल पर प्लानिंग कर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजाना की जा रही समीक्षा के दौरान प्रकरण के निस्तारण के बाद परिवादी से फोन कर शिकायत के निस्तारण की पुष्टि की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का यदि गुणवत्तापरक निस्तारण नहीं हुआ तो सम्बंधित को चार्जशीट दी जाएगी और राज्य सरकार को अधिकारी की कार्यशैली से अवगत करवाया जाएगा तथा आगे की नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए लिखा जाएगा।
ई -मित्र केन्द्रों पर अनियमितता अब पड़ेगी भारी, कलक्टर ने दिए ये निर्देश…