Monday, December 23, 2024
Homeबीकानेरईसीबी : अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

ईसीबी : अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े एंव पुराने अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) में बी.टेक प्रथम वर्ष के लिए सभी सात संकायो में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया गत एक जून 2018 से प्रारम्भ हो चुकी हैं।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर (ईसीबी) के प्रवेश प्रक्रिया प्रभारी एवं चीफ प्रॉक्टर डॉ. महेंद्र व्यास ने बताया कि सत्र 2018-19 के लिए की आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाईन है जिसे जयपुर स्थित सेन्टर ऑफ ई गर्वनेन्स (सीईजी) द्वारा संचालित किया जा रहा है। आवेदन की अन्तिम तिथि 29 जून 2018 है।

डॉ. व्यास ने बताया आवेदन के लिए छात्र अथवा छात्रा को 700 रू. शुल्क के साथ ूूूण्तमंचतंरण्बवउ पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बाद में वेब साईट द्वारा प्राप्त न्ेमत छंउम च्ेेंूंतक से कॉलेज के व्चजपवद फॉर्म को भरना होगा। इस बार सत्र 2018-19 में राज्य सरकार द्वारा जारी ओदशानुसार राजकीय अभियांत्रिक महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 10000 रुपए शुल्क की कमी की गई हैं। छात्रवृति योजना राज्य व केन्द्र सरकार द्वारा जारी निदेर्शो के अनुसार रहेगी। प्रत्येक संकाय ;ठतंदबीद्ध में कुल सीटों की संख्या की 5 प्रतिशत सीटे ज्थ्ॅै के अन्तर्गत आरक्षित रहेगी जिन पर मेधावी विद्यार्थियों का वरीयता के अनुसार चयन होगा।

यह तिथियां रहेगी महत्वपूर्ण

आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ 01 जून 2018 से
आवेदन की अन्तिम तिथि 29 जून 2018
आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया ऑनलाइन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular