Friday, May 3, 2024
Hometrendingनवरात्रा में शुरू होगा हाऊसिंग बोर्ड के आवासों व फ्लैट्स का ई-ऑक्‍शन

नवरात्रा में शुरू होगा हाऊसिंग बोर्ड के आवासों व फ्लैट्स का ई-ऑक्‍शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com राजस्थान आवासन मंडल नवरात्रा से अपने 7075 सरप्लस आवासों एवं फ्लैटों की रिवर्स बिडिंग पर आधारित ई-ऑक्शन शुरू करने जा रहा है। ई-ऑक्शन की शुरूआत 30 सितंबर से होगी।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के अनुसारबोलीदाता आरक्षित मूल्य के 0.5 परसेंटेज पॉइंट के गुणांक पर ऋणात्मक बोली लगा सकेंगे। रिवर्स बिडिंग के लिए 0 से 25 प्रतिशत और 0 से 50 प्रतिशत की 2 श्रेणियां बनाई गई हैं। जो आवेदक न्यूनतम छूट के साथ बोली लगाएगाउसे आवास आवंटित किया जाएगा।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

ई-ऑक्शन विंडो बंद होने के अगले दिन सफल बोलीदाताओं को 10 प्रतिशत राशि तीन दिन में जमा कराने का मांग-पत्र जारी किया जाएगा। शेष राशि 60 दिन में जमा करानी होगी। पूरी राशि या जरूरी दस्तावेज जमा कराने के बाद 7 दिन में सफल बोलीदाताओं को आवास का पजेशन दिया जाएगा।

चिकित्‍सकों ने ली मास्‍टरजी की “क्‍लास”, बच्‍चों के लगाए टीके

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular