Friday, May 17, 2024
Hometrendingकैमरों से होगी बीकानेर की‍ निगहबानी, 250 कैमरे और लगेंगे, अभय कमांड सेंटर करेगा...

कैमरों से होगी बीकानेर की‍ निगहबानी, 250 कैमरे और लगेंगे, अभय कमांड सेंटर करेगा…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com शहर में सुरक्षा बंदोबस्‍त के लिहाज से मुख्य चौराहोंराजमार्गों के बाद अब बीकानेर केन्द्रीय कारागाररेलवे स्‍टेशनबस स्‍टैडपीबीएम अस्‍पताल भी तीसरी आंख से जुडेंगे। यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को अभय कमांड सेंटर से जोडा जाएगा। जहां बैठकर पुलिस के अधिकारी जेल में हर गतिविधि पर नजर रख सकेंगे।

अभय कमांड एंड कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक रमेश सर्वटा के अनुसार, वर्तमान में शहर के विभिन्न इलाकों में 350 से अधिक कैमरे लगे हुए हैं। यह कैमरे शहर के मुख्य चौराहोंशहर से सटते चारों राजमार्ग और व्यस्ततम बाजारों में लगाए गए हैं। शहर में कुल छह सौ सीसीटीवी कैमरे लगने हैं।

Nadeem Sir
Nadeem Sir

उन्‍होंने बताया कि बीकानेर रेलवे स्टेशन और पीबीएम अस्पताल में 60-60 और रोडवेज बस स्टैंड पर लगे 10 सीसीटीवी कैमरे अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़े जा रहे हैं। इन विभागों से अनुमति मिल गई है। इसके अलावा अब बीकानेर केन्द्रीय कारागार में सीसीटीवी कैमरे लगा रहे है। उन्‍होंने बताया कि बीकानेर जेल में 16 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। इससे जेल में हर आने-जाने वाले पर निगरानी रखी जा सकेगी। जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों को सेंटर से ऑपरेट किया जाएगा।

राजस्‍थान : पूर्व मुख्‍यमंत्रियों को खाली करने होंगे बंगले, बंद होंगी ये सुविधाएं…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular