Monday, December 30, 2024
Hometrendingजुलाई में ग्रहों के परिवर्तन से 4 राशियों के जातकों को मिलेंगे...

जुलाई में ग्रहों के परिवर्तन से 4 राशियों के जातकों को मिलेंगे उन्‍नति के अवसर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जुलाई में ग्रहों का परिवर्तन विभिन्‍न चार राशियों के जातकों के लिए उन्‍नति के नए अवसर लेकर आया है। आपको बता दें कि ग्रहों का राशि परिवर्तन राशियों पर अलगअलग असर डालता है। यहां जानते हैं कि जुलाई का महीनो किनकिन राशियों के लिए शुभकारी साबित होगालगातार

मेष : आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकेगा। धर्म और आध्‍यात्‍म में रूचि होगी। दांपत्‍य जीवन में सुधार आएगा। करियर और कारोबार में उन्‍नति के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। नए मित्रों से मेल मिलाप से फायदा होगा। संतान पक्ष से सकारात्‍मक सहयोग मिलेगा। यात्रा के अवसर मिल सकते हैं।

वृष : आय में बढोतरी के नए अवसर मिलेंगे। आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी। कार्यक्षेत्र में आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त होगा। सहकमियों का भी अपेक्षित सहयोग मिल सकेगा। यात्रा सफल होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आएगा। मन में प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। अटके काम पूरे होंगे।

सिंह : इस राशि के जातकों के लिए भी जुलाई का महीना शुभकारी होगा। करियर और कारोबार में उन्‍नति के नए मार्ग खुलेंगे। सुख व संपत्ति में बढोतरी होगी। वाहन, मकान सुख में भी बढोतरी के योग बनेंगे। कार्यक्षेत्र में अधीनस्‍थों के सहयोग से धन लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में अपेक्षित सुधार होगा।

कन्‍या : जुलाई का महीना इस राशि के लिए भी लाभदायक रहेगा। आर्थिक क्षेत्र में उन्‍नति होगी। किसी मित्र के माध्‍यम से धन लाभ के योग बन सकते हैं। आपसी संबंधों में प्रगाढता आएगी। पुराने मन मुटाव दूर होंगे। संतान पक्ष से सकारात्‍मक सहयोग मिलेगा। नई जिम्‍मेदारियां मिलेंगी।

चातुर्मास में करने चाहिए ये खास उपाय, देव होंगे प्रसन्‍न, आपकी समस्‍याएं हो जाएंगी खत्‍म

शुक्र ग्रह 7 जुलाई को करेंगे सिंह राशि में गोचर, 3 राशियों के जातकों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले

अबकी बार सावन के महीने में लगेगी खुशियों की झड़ी, इन 5 राशियों के लिए रहेगा खास…

केतु की वक्री चाल तीन राशियों वालों को कर देगी मालामाल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular