बीकानेर Abhayindia.com अलवर में आयोजित 39 NTPC सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान एमएम ग्राउन्ड बीकानेर की खिलाड़ियों ने राजस्थान गर्ल्स इंडियन राउंड मे टीम मे सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इसमें बीकानेर की दो बालिकाएं सिमरन तंवर व प्रांजल शामिल रहे। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने चारों खिलाड़ियों को बधाई दी।
संस्था के अध्यक्ष व प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने पदक हासिल करने पर शुभकामनाएं दी तथा बीकानेर के साथ–साथ पूरे भारत का नाम रोशन करने की बात कहीं। उन्होंने संस्था के अनिल चांगरा व रामनिवास को भी अच्छे प्रशिक्षण पर बधाई दी। संस्था के सचिव राहुल व्यास ने दोनों के साथ गए अन्य खिलाड़ियों को भी आगे होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने के लिए हौसला बढाया।