बीकानेर abhayindia.com जोधपुर के डॉ. शैतानसिंह राठौड़ ने आज सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर के प्राचार्य पद का कार्यभार संभाल लिया। वहीं डॉ. जी.एल.मीणा ने भी जोधपुर एम्स के प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।
आपको बता दें कि पिछले दिनों जयपुर में बीकानेर एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के लिए सात चिकित्सकों का साक्षात्कार हुआ था। इनमें से सरकार ने डॉ. जी.एल.मीणा को प्राचार्य नियुक्त किया था, लेकिन अगले ही दिन उनका तबादला करते हुए जोधपुर एम्स भेज दिया।