Friday, May 3, 2024
Hometrendingबीकानेर : लॉटरी के बाद अब शुरू हुआ शराब के कारोबार में...

बीकानेर : लॉटरी के बाद अब शुरू हुआ शराब के कारोबार में साझेदारी का “खेल”

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com जिले में लॉटरी से शराब की दुकानों का आवंटन करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाइसेंस के लिये मशक्कत शुरू हो गई है। इधर, शराब की दुकानों के लिये सफल आवेदकों के साथ अब साझेदारी का खेल भी शुरू हो गया है। जिले में शराब करोबार से जुड़े बड़े समूह के लोगों ने उन लोगों के साथ साझेदारी के लिये बोली लगानी शुरू कर दी है। इसके अलावा कुछ कारोबार दुगुनी कीमत देकर भी उन लोगों से शराब की दुकान ठेके पर ले रहे जिनके नाम लॉटरी निकली है।

जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि जिन आवेदकों के नाम लॉटरी निकल चुकी है, उनकी सूची कार्यालय में चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सफल आवेदकों से लाईसेंस के लिये राशि वसूली के लिये आदेश जारी कर दिये गये है। उन्हें यह राशि निर्धारित तिथि तक जमा करानी होगी, जिन लोगों के नाम लॉटरी खुली वे एक अप्रैल से शराब की दुकानें शुरू करेंगे।

बीकानेर में नारी शक्ति बेचेंगी शराब, लॉटरी में आंवटित हुई आठ दुकानें

लॉटरी प्रक्रिया पर जता रहे संदेह : शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया में वंचित रहे सैकड़ों आवेदक अब आबकारी कार्यालय बीकानेर की ओर से लॉटरी प्रक्रिया पर संदेह जता रहे है। उनका आरोप है कि लॉटरी प्रक्रिया में मिलीभगत के चलते पारदर्शिता नहीं बरती गई। यही वजह रही कि लॉटरी उन्ही लोगों के नाम निकली है जो जिले में शराब कारोबार के बड़े समूहों से जुड़े हैं।

विप्र फाउंडेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन 21 व 22 को ऋषिकेश में, बीकानेर से…

मंत्री शेखावत के बयान से गहलोत सरकार में मची हलचल, बोले- इंतजार का फल मीठा…

जरूरी सलाह : घरेलू पशु, कुत्ते एवं बिल्लियां CORONA वाइरस के लिए खतरनाक नहीं हैं

राजस्‍थान : एमपी के विधायक आज “बाड़े” से निकलकर पहुंच रहे “श्‍याम” की “शरण” में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular