








जयपुर abhayindia.com भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार की खासी गुंजाइश है। चिकित्सा के क्षेत्र में अधिक निवेश हो, नवाचार हो और शोधार्थियों को बेहतरीन अवसर और माहौल उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी राजधानी के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित 26वीं राज मेडिकोन-2019 की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का पेशा समाज के कल्याण के लिए पूरी तरह समर्पित होता है। उन्होंने पिछले दिनों देश के कुछ हिस्सों में परिजनों द्वारा डॉक्टर्स पर हमले की निंदा करते हुए कहा कि मरीजों के परिजनों को ऎसे मामलों में धैर्य नहीं खोना चाहिए। डॉक्टर्स कम संसाधनों के बावजूद अधिकाधिक लोगों की सेवा करते हैं।
इस अवसर पर चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव रोहित कुमार सिंह, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के सेकेट्री जनरल आर. वी. शेखरन, डॉ. एम. एल. स्वर्णकार, रंजन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, वीके जैन, डॉ. अजय चौधरी, बीकानेर के वरिष्ठ हड्डी जोड डॉ. अजय कपूर सहित गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। इनमें बीकानेर के चिकित्सक अजय कपूर का भी सम्मान किया गया।





