





सीकर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के नेता व उद्योगपति की हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम करते हुए छह जनों को गिरफ्तार कर लिय है। जेल में बंद बदमाशों ने यह साजिश रची थी। इसका खुलासा डकैती की योजना बनाने वाले आरोपी के पकड़ में आने के बाद हुआ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने बताया कि 29 मार्च को डकैती की योजना बनाने वाले आरोपी धर्मेंद्र, सुरेश व सुदीप को गिरफ्तार किया गया था। इनसे जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि ये लोग जेल में बंद बदमाश सुरेंद्र जाट, मोंटी व सुरेंद्र निठारवाल के साथ मिलकर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जो उद्योगपति भी है, उसको जान से मारने से पहले लूट करने की सोची। इससे पहले ही अपराधी दबोच लिए गए। इनसे सूचना मिलने के बाद जेल में बंद अपराधी जो यहां बैठे ही हत्या की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने उनको भी जेल से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार छह आरोपियों से पुलिस और जानकारी भी जुटाने का प्रयास कर रही है।
बीकानेर क्राइम न्यूज : टॉप-10 में शामिल सक्रिय अपराधी गिरफ्तार, रिहा…





