






बीकानेर Abhayindia.com माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने एक आदेश जारी कर बीकानेर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवी सहाय सैनी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
यह जिम्मेवारी सैनी को दया शंकर अरड़ावतिया के अवकाश पर जाने के कारण सौंपी गई है। अरड़ावतिया के अवकाश से आने तक प्रारम्भिक व माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सैनी कार्यभार संभालेंगे।
गौरतलब है कि अरड़ावतिया डाइट के प्राचार्य है, साथ ही उनको जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था।
कोरोनाकाल में करने जा रहे हैं शादी समारोह तो इन नियमों की करनी होगी पालना…



