Sunday, September 8, 2024
Hometrendingलम्बे समय से अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त

लम्बे समय से अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लम्बे समय से अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगे कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति निरस्त कर दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार द्वारा संवेदनशीलता रखते हुए दिव्यांग एवं गंभीर बीमार कार्मिकों को उनके इच्छित स्थान पर नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में हजारों की संख्या में शिक्षा विभाग के कार्मिकों को अनावश्यक प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया था।

शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांग कार्मिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित एवं मूक बधिर तथा 90 प्रतिशत आर्थोपेडिक दिव्यांग कार्मिकों को उनके वांछित स्थान पर नियुक्ति देने का संवेदनशील निर्णय लिया गया है। वांछित स्थान रिक्त नहीं होने पर उन्हें नजदीकी स्थान पर नियुक्ति दी जाएगी।

इससे पहले विधायक पब्बाराम विश्नोई के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने विधान सभा में बताया कि वर्तमान में प्रशासनिक सुधार एवं समन्‍वय विभाग, राजस्‍थान सरकार द्वारा राज्‍य सरकार के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्‍थानान्‍तरण पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है।

स्‍थानान्‍तरण के संबंध में सभी सम्‍बन्धित पक्षों जैसे आमजन, शिक्षाविद एवं शैक्षिक संगठनों के विचार एवं सुझाव आमंत्रित कर विमर्श किया जाकर नीति बनाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular