








बीकानेर Abhayindia.com भाजपा नेता डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर 19 मार्च को देशनोक ओवरब्रिज हादसे में जान गंवाने वाले सैन समाज के मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का आग्रह किया है।
शेखावत ने पत्र में लिखा है कि सभी मृतक गरीब परिवारों से थे तथा अपने अपने परिवारों के मुखिया थे, परिवार की आजीविका के स्त्रोत थे। परिवारों की आर्थिक हालात के मध्यनजर मुख्यमंत्री से संवेदनशीलता दिखाते हुए मदद करने का आग्रह किया है।
शेखावत ने यथासम्भव आर्थिक मदद, आश्रित को संविदा पर नौकरी, पीड़ित परिवार के आवास और बच्चों के लिए शैक्षणिक व्यवस्था की मांग के साथ ही पुल की तकनीकी खामी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों को दंडित करने और पूल की तकनीकी खामी को दुरस्त करने की भी मांग की है ताकि भविष्य में कोई घटना नहीं घटित हो।





