Sunday, May 5, 2024
Hometrendingगणगौर पूजा में नृत्य व गायन की धूम, पुष्प वर्षा, श्रंगार प्रतियोगिता

गणगौर पूजा में नृत्य व गायन की धूम, पुष्प वर्षा, श्रंगार प्रतियोगिता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com गणगौर पर्व के अन्तर्गत शनिवार को बारह गुवाड काश नदी स्थित कुंज बिहारी सदन में चल रहे शाकद्वीपीय गणगौर उत्सव में महिलाओं व युवतियों ने ईशर गणगौर माता के आगे जमकर घूमर नृत्य किया।

सयोजिका चन्द्रकला सेवग ने बताया कि सर्वप्रथम ईशर गणगौर माता की विशेष पूजा अर्चना के बाद बिंदोला बासा के पारम्परिक गीत गाये। जिसमें राजश्री शर्मा, दुर्गा शर्मा, लोचना शर्मा, पूजा शर्मा, अनू शर्मा, सरला शर्मा, राजकुमारी शर्मा, मधू शर्मा, किरण शर्मा, सपना शर्मा, रितिका शर्मा, शशि शर्मा, मुनी शर्मा ने गणगौर माता के गीत गाये। इस अवसर पर ईशर गणगौर श्रंगार प्रतियोगिता में दुर्गा शर्मा के ईशर गणगौर सर्वश्रेष्ठ रहे जिन्हें सोने-चाँदी के आभूषणों का विशेष श्रंगार के साथ राजस्थानी वेश भूषा पहना रखी थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular