जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में बेलगाम चल रही लोक परिवहन की बसों के संचालन पर सरकार की ओर से अभी तक कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। लिहाजा बस संचालक नियम-कायदों को ताक में रखते हुए इनका संचालन कर रहे हैं। लोक परिवहन की बसें न केवल निर्धारित से ज्यादा तेज रफ्तार से दौड़ाई जा रही हैं, बल्कि इनमें कार्यरत स्टाफ की ओर से बदसलूकी किए जाने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है।
ताजा वाकया जयपुर-सीकर मार्ग का है। घटनाक्रम के अनुसार जयपुर निवासी युवक अनीश गत 1 मार्च को अपने निजी वाहन से जयपुर से बीकानेर आ रहा था। रास्ते में जयपुर से निकलते ही टांटियावास के पास बस नंबर आरजे-14 पीडी 1352 का चालक ने तेज और लापरवाही से बस चला रहा था। इस पर कार में सवार अनीश ने बस को रूकवा कर जब इसका उलाहना दिया तो उसका चालक और उसमें सवार उसका परिचालक उनसे दुर्व्यवहार करने लगा। यही नहीं, उक्त दोनों ने अनीश की पत्नी के साथ भी बदजुबानी की। इसके अलावा उन्होंने धौंस जमाते हुए कहा कि हम तो ऐसे ही गाड़ी चलाएंगे, जो करना है कर लेना…। इस घटना से आहत युवक अनीश ने प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास तथा, परिवहन विभाग के प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर को अलग-अलग पत्र भेजकर दोषी चालक व परिचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है।
आपको बता दें कि लोक परिवहन बसों के संचालन को लेकर आए दिन आ रही शिकायतों के बावजूद सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से यात्रियों में रोष व्याप्त हो रहा है। इन बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की मानें तो बसों के चालक निर्धारित से ज्यादा रफ्तार में गाडिय़ां चलाकर उनकी जान को जोखिम में डालने का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद परिवहन विभाग और पुलिस इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यात्रियों का आरोप है कि इन बसों का संचालन रसूखदारों के हाथों में होने के कारण सिस्टम अपनी आंखें मूंदे बैठा है।
आतंकी मसूद अजहर के छोटे भाई अम्मार का कबूलनामा, बालाकोट में ऐसी खाई मार…
भर्ती परीक्षा का पेपर दिलाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बॉर्डर एरिया में संदिग्ध को पकड़ा, मोबाइल, सिम, कम्पास बरामद