बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर थाना पुलिस ने सोमवार शाम गंगाशहर क्षेत्र में दो जगहों पर दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 27 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बरामद कर ली।
पुलिस ने बताया कि हंसा गेस्ट हाउस के पास जुआघर चलने की सूचना मिलने पर हैडकांस्टेबल बंशीलाल, विनोद कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तो जुआरियों में अफरा–तफरी सी मच गई। इस दौरान पुलिस ने रामजीवन बिश्रोई निवासी सरनेऊ जालोर, नरेन्द्र बिश्रोई निवासी रासीसर, श्याम सुंदर बिश्रोई निवासी रासीसर, सुरेन्द्र बिश्रोई निवासी हंसा गेस्ट हाउस गंगाशहर, रवि प्रजापत निवासी पुराना बस स्टेंड गंगाशहर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14290 रुपए मय ताश गड्डी बरामद कर ली। इसी तरह एक अन्य ठिकाने पर दबिश देकर पुलिस ने पवन बिश्रोई निवासी रासीसर, सुरेश बिश्रोई निवासी वैद्य मघाराम कॉलोनी बीकानेर, पवन बिश्रोई निवासी बाबा चैननाथ धूणा बीकानेर, नरेन्द्र जाट निवासी पेट्रोल पंप जैन कॉलेज गंगाशहर, अतुल बिश्रोई निवासी चैननाथ धूणा बीकानेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13700 रुपए व ताश की गड्डी बरामद की गई है।
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर पुलिस का धावा, तीन जनों को दबोचा, इन जगहों से जुड़े तार…
ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर पुलिस का धावा, तीन जनों को दबोचा, इन जगहों से जुड़े तार…