बीकानेर Abhayindia.com कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कर्फ्यू लगाया गया है। कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में रविवार सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक दूध वितरण अखबार वितरण की छूट दी है।
जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम की ओर से जारी आदेश के अनुसार इस दौरान दूध वितरण का कार्य राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ लिमिटेड द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा, जबकि खाद्य सामग्री वितरण का समय दोपहर 4:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। खाद्य सामग्री का वितरण महाप्रबंधक, बीकानेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार निर्धारित दरों पर करेगा।
आदेश के अनुसार उक्त क्षेत्रों में दूध की सभी स्थायी और अस्थायी दुकानें एवं सरस पार्लर, बूथ, खाद्य सामग्री एवं सब्जी की दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी। उक्त आदेश का उल्लंघन किए जाने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान महामारी अधिनियम, 1957 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत अभियोजित किया जा सकेगा।
Curfew In Bikaner : बाजार रहा सूना, बैंक के आगे लगी रही कतारें…
Corona IN Bikaner : मरकज कहीं बढ़ा न दें बीकानेर में कोरोना की रफ्तार…!