Sunday, April 20, 2025
Hometrendingभारत-पाकिस्‍तान मैच पर करोड़ों रुपए दांव पर, इस टीम को जीता रहे हैं नामी...

भारत-पाकिस्‍तान मैच पर करोड़ों रुपए दांव पर, इस टीम को जीता रहे हैं नामी सटोरिए…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर abhayindia.com लोकसभा चुनाव के बाद अब सटोरिये इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट विश्व कप-2019 पर दांव लगा रहे हैं। वैसे तो इस टूर्नामेंट के हर मैच की हार-जीत पर सौदे हो रहे हैंलेकिन सबसे ज्‍यादा दांव कल होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच पर लगने की उम्‍मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें कि विश्‍व कप-2019 में भारत-पाकिस्तान का यह पहला मैच होगा। इसे लेकर सट्टा बाजार भी गर्म है। खासतौर से फलौदी और शेखावाटी के सट्टा बाजार पर सभी खेलप्रेमियों की नजरें टिकी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिकइस बीच सटोरियों ने भारत-पाक मैच को लेकर एक दिन पहले शनिवार को अपने भाव खोल दिए हैं समें भारत की जीत का अनुमान ज्यादा हैकहा जा रहा है कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करेगी उसे कम से कम 330 रन तो बनाने होंगे तभी जीत तय हो सकेगी।

सटोरियों के अनुसार देशभर की बात करें तो भारत-पाकिस्तान के मैच पर अब तक 2 हजार करोड़ का सट्टा लग चुका हैजो मैच के दिन 3 हजार करोड़ तक जा सकता हैजबकि पूरे विश्व कप पर करीब 1लाख करोड़ से ज्यादा सट्टा लगने का अनुमान है।

नगर निगम में अब ऑनलाइन ले सकते हैं फायर एनओसी, इस निजी स्‍कूल ने…

ए क्लास बीकानेर रेलवे स्‍टेशन पर ट्रेनों का विस्‍तार, पर सुविधाओं का नहीं….

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular