Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingक्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन का समारोहपूर्वक समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन का समारोहपूर्वक समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ड्रेस डिजाइनिग संस्थान गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आईएनआईएफडी में दो दिवसीय “क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन” का समारोहपूर्वक समापन हुआ। समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि संस्‍थान के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया।

संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि “‘क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन’ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा ’75 आजादी का अमृत महोत्सव’ थीम पर तीन श्रेणियों में स्वनिर्मित प्रोडक्ट प्रदर्शित किये गये। एक पैनल ऑफ ज्यूरी द्वारा तीनों श्रेणियों में क्रमशः काव्यांश बारासा, टीना वर्मा और हर्षिता भार्गव विजेता चुने गए, जिन्हें समारोह में पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण-पत्र दिये गये। पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरण विमला डुकवाल एवं रुचिका जोशी ने किया। रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि इस आयोजन के दौरान कुछ स्टाॅल्स भी लगाई गई, जिनमें आर्ट एंड क्राफ्ट से सम्बंधित विशेष प्रॉडक्ट्स उपलब्ध थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular