Monday, April 21, 2025
HometrendingCovid-19 : बीकानेर SBI कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को...

Covid-19 : बीकानेर SBI कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को सौंपी 1,11,000 की राशि

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी एसोसिएशन  बीकानेर  की तरफ से कोरोना-19 से प्रभावितों एवं गरीब परिवारों के सहयोग हेतु उपमहाप्रबन्धक बिपन गुप्ता के नेतृत्व मे जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम को 1,11,000/ की राशि को दिया एवं 2,00,000/ की राशन सामग्री गुरुद्वारा में किश्तों में दी जायेगी।

पूर्व में भारतीय स्टेट बैंक ने अपने कर्मचारियों के दो दिन का वेतन राशि  100 करोड़  प्रधानमंत्री कोष मे दिया था एवं बैक के कुल लाभ का .025 % की राशि देने की घोषणा की है।

सम्मानीय  ग्राहकों एवं देश को जब भी जरुरत पङी है स्टेट बैंक एवं उनके  कर्मचारी सदैव ही अग्रिम  पंक्ति मे खड़े रहे है और भविष्य में भी देश सेवा के लिए तत्पर है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular