Saturday, January 18, 2025
Hometrendingअच्‍छी पहल : शरीर को पृथ्वी की तरह पेंट कर चमड़े का ऐसे...

अच्‍छी पहल : शरीर को पृथ्वी की तरह पेंट कर चमड़े का ऐसे करेंगे बहिष्‍कार…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com खुद को पृथ्वी की तरह दिखाते हुए अपने शरीर पर हरे व नीले रंग का पेंट लगाकर तथा हाथों में चमड़े का बहिष्‍कार करेंपृथ्वी की रक्षा करें” स्लोगन लिखे बोर्ड पकड़कर PETA इंडिया के दो युवा सदस्य 5 जून को पर्यावरण दिवस पर प्रदर्शन करते हुए लोगों को चमड़े से होने वाले पर्यावरणीय दुष्प्रभावों पर जागरूक करेंगे। इस गतिविधि के द्वारा PETA यह संदेश देना चाहता है कि चमड़ा उद्योग न सिर्फ लाखों गायोंभैंसों व अन्य पशुओं की मौत का जिम्मेदार है, बल्कि चमड़ा फैक्ट्रियों से निकलने वाला जहरीला गंदा पानी न‍दियों तथा ज़मीनों में भी जहर घोलने का काम करता है।

PETA इंडिया की कैम्पेन कॉर्डिनेटर राधिका सूर्यवंशी कहती हैं- चमड़ा उद्योग बेहद खतरनाक हैइसमें जानवरों की जान ली जाती हैनदियोंनालों का पानी दूषित होता है व इसका जहरीला रसायन इंसानों को नुकसान पहुंचता है। हम चमड़ा रहित जूते व कपड़े पहनने का संकल्‍प लेकर इस दुनिया को सभी के लिए बेहतर व सुर‍क्षित जगह बना सकते हैं।

उन्‍होंने बताया कि भारत में चमड़े के लिए उपयोग होने वाले जानवरों को इतनी अधिक तादाद में वाहनों में भरकर ले जाया जाता है कि उनकी हडिडयां टूट जाती हैं। कत्लखानों तक का मुश्किल सफर पूरा करने में जो जानवर बच जाते है कत्लखानों में बाकी पशु साथियों के सामने उनका गला काट दिया जाता है व कटे हुए गले के साथ तड़फ रहे जिंदा पशु के शरीर से उसकी खाल उतार ली जाती है। इस खाल को सड़ने गलने से बचाने के लिए उन पर कई किस्म के कास्टिक व जहरीले रसायनों का इस्तेमाल किया जाता है जो बाद में सफाई के दौरान सीधे नदियों एवं नालों के पानी में जाकर घुल जाते हैं।

इन चमड़ा केन्‍द्रों पर क्रोमियम नामक रसायन का इस्तेमाल सबसे अधिक मात्र में होता है और इसके संपर्क में आने वाले श्रमिकों में कैंसर का कारण बन सकता है। इन चमड़ा उत्पादन केन्‍द्रों से निकला गंदा कचरा इन फैक्ट्रियों के आसपास रहने वाले लोगों एवं वहां काम करने वाले श्रमिकों में त्वचा एवं श्वसन संबंधी बीमारियों का कारण बनता है।

PETA इंडिया इस बात का संज्ञान लेता है कि आजकल देश के सभी मुख्य बाज़ारों एवं दुकानों में सिंथेटिक लैदर (नकली चमड़ा) व उसी के जैसे अनेकों पशु रहित उत्पादों के विकल्प मौजूद हैं। PETA समूह जो इस सरल सिदधांत के तहत काम करता है कि जानवर हमारे वस्त्र बनने के लिए नहीं हैंप्रजातिवाद का विरोध करताक्‍योंकि यह मानव का खुद को सर्वश्रेष्‍ठ मानने उसकी वर्चस्‍ववादी होने वाली विचारधारा का प्रतीक है।

साइ‍बर क्राइम : रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी के खाते से उड़ाए रुपए, केस दर्ज

बिग न्‍यूज : ….इसलिए हनुमान बेनीवाल ने दिया इस्‍तीफा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular