





बीकानेर abhayindia.com वुमन पावर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार व तहसील अध्यक्ष रीना वेदवाल की देखरेख में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बचाव के लिए सोसायटी की टीम ने नोखा के नवली गेट सहित अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया।
मीडिया प्रभारी निशा पांडे ने बताया कि इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय, सावधानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि वे अपने हाथों को साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें और अपने आंखों और नाक को बार-बार हाथ नहीं लगाएं। इसके साथ ही यह आह्वान भी किया गया कि 22 मार्च को सुबह 7:00 से रात्रि 9:00 तक जनता कर्फ्यू का समर्थन करें।





