





बीकानेर abhayindia.com कोरोना का असर अब शहर की गोशालाओं में भी दिखने लगा है। शहर की गोशालाओं में चारे की किल्लत बढ़ गई है। जल्द ही व्यवस्था नहीं हुई तो गोवंश के भूखे मरने की नौबत आने वाली है।
गंभीर बात ये है कि पंजाब व हरियाणा से चारा नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में हजारों गायों के निवाले पर संकट आ गया है। अधिकतर गोशालाओं में एक-दो या अधिकतम पांच दिनों का ही चारा रहा गया है। इस समस्या को लेकर गोशाला संचालकों ने सरकार से इन वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था कराने की मांग की है। इतना ही नहीं लॉकडाउन के कारण ज्यादात्तर गौशालाकर्मी काम पर नहीं आ रहे है। इससे गौशालाओं में सफाई और गौवंश के साज संभाल की व्यवस्थाएं भी प्रभावित होने लगी है।
बीकानेर : कालाबाजारी करने वालों के हाथ धोकर पीछे पड़ा सिस्टम, दिनभर…
कोरोना अलर्ट : बीकानेर में ऐप के जरिए घर-घर पहुंचेगा आवश्यक सामान
सिस्टम की बड़ी चूक : 5 जिलों का बॉर्डर कैसे पार कर गया यह वाहन ?
राजस्थान : राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों के लिए आई ये अच्छी खबर





