





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस के खौफ का असर अब नव संवत्सर के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच की ओर से निकाली जाने वाली हिन्दू धर्मयात्रा अबकी बार नहीं निकाली जाएगी। पूर्व में प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार यह धर्मयात्रा 25 मार्च को निकाली जाने वाली थी।
हिन्दू जागरण मंच के जेठानंद व्यास, शैलेश गुप्ता, बजरंग तंवर आदि ने शनिवार को यहां धरणीधर महादेव मंदिर ऑडिटोरियम में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि हिन्दू जागरण मंच के सदस्य व कार्यकर्ता कल रविवार को जनता कर्फ्यू की पालना करेंगे। कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च को होने वाली बीकानेर धर्मयात्रा आयोजित नहीं करने का निर्णय किया गया है।
उन्होंने कहा कि हालांकि, हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाएंगे। इसके लिए घर के आगे रंगोली बनाएं ओर घर मे भगवा ध्वज लगाए, मिठाई बांटे, नए कपड़े पहने ओर हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाएं, साथ ही कोरोना से भी बचें। प्रेस वार्ता में अनिल हर्ष, दुर्गाशंकर आचार्य, मालचंद सुथार, अंकित भारद्वाज, अनिल पुरोहित, मुकेश भादाणी, नन्दकिशोर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कोरोना का कहर : करणीमाता मन्दिर प्रन्यास का ऐतिहासिक निर्णय, लक्ष्मीनाथ मंदिर…
कोरोना को हराना है : 9 से 6 बजे तक ही खुला रहेगा बीकानेर का भुजिया बाजार
कोरोना के खौफ के बीच आसमान में मंडरा रहे “संकट के बादल”, 8 जिलों में…





