





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच आज सुबह राहतभरी खबर आई है। कोरोना संक्रमण से संक्रमित एक रेजीडेंट डॉक्टर व सुनारों की बडी गुवाड निवासी 16 वर्षीय युवती अब कोरोना मुक्त हो गए हैं।
नोडल अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने अभय इंडिया को बताया कि उक्त दोनों मरीजों की रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। इस पर दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं, अब पीबीएम अस्पताल में कोरोना संक्रमित कुल 22 मरीज उपचाराधीन है। इनमें से 20 मरीज बीकानेर के तथा एक-एक मरीज श्रीगंगानगर व चूरू का है।
आपको बता दें कि बीकानेर मे अब तक कुल 130 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से नौ केस शनिवार को आए थे।
इस बीच, बीकानेर में आज 733 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने इसकी पुष्टि की है।
राजस्थान में 13 निर्दलीयों से सीएम की वन-टू-वन हुई बात, राजनीतिक मांग को लेकर…
राजस्थान में बाहर से आए लोगों ने बढ़ाया कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा, सरकार अलर्ट





