





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में शनिवार को 333 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज जोधपुर में 75, पाली में 62 तथा भरतपुर में 39 मिले हैं। वहीं, राहत की खबर यह है कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से आज 338 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर भी चले गए। दुखद खबर यह है कि प्रदेश में आज कोरोना से 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को जयपुर में 27, अजमेर में 11, अलवर में 3, बाड़मेर में 5, भीलवाड़ा में 1, चूरू 7, दौसा 7, धौलपुर में 14, डूंगरपुर में 3, जैसलमेर में 2, जालौर में 8, झालावाड़ में 2, झुंझुनूं में 12, सीकर में 16, सिरोही में 13, टोंक में 2, उदयपुर में 3, करौली में 3, कोटा में 3, नागौर में 11, सवाई माधोपुर में 1, श्रीगंगानगर में 1 तथा दूसरे राज्य से आए 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
छत्तरगढ की महिला पीबीएम में हुई संक्रमित, डॉक्टर भी…, हालात बन रहे चिंताजनक…!
आज प्रदेश के भरतपुर में 4, जयपुर में 4 तथा दूसरे राज्य ये राजस्थान में उपचार करा रहे 2 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। इधर, बीकानेर में रात को आई रिपोर्ट में 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना मरीजों की संख्या 130 पहुंच गई है।
बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाला कदम: विधायक महिया
बीकानेर में 14 जून को इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
बीकानेर में 9 केस, एक मेडिसिन विभाग का रेजीडेंट डॉक्टर और सीएमएचओ पहुंचे कसाईबारी..





