Saturday, April 27, 2024
Hometrendingभारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या 6...

भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना, संक्रमितों की संख्या 6 लाख के पार, मृतकों की संख्या….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना के 19,148 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की संख्या गुरुवार को 6 लाख के पार चली गई है और मृतकों की संख्या 17,834 (02 Jul, 2:25 PM) पर पहुंच गई है। महज 05 दिन पहले ही संक्रमितों की संख्या 05 लाख के पार हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि महज 44 दिनों में मामले 6 लाख के पार चले गए। मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले बढ़कर 6,04,641 हो गए जबकि 434 लोगों की मौत हो गई। इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 3,59,859 हो गई है जबकि एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। देश में अब भी 2,26,947 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 59.52 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हुए हैं।’’ संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 18,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 01 जून से लेकर अब तक कोविड-19 के मामले 4,14,106 तक बढ़े हैं।

आईसीएमआर के अनुसार कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या बृहस्पतिवार को 9 लाख के आंकड़े के पार चली गई। सर्वोच्च स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ने बताया कि 01 जुलाई तक कुल 90,56,173 नमूनों की जांच गई जबकि बुधवार को 2,29,588 नमूनों की जांच की गई।

पिछले 24 घंटों में जिन 434 लोगों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र में 198, तमिलनाडु में 63, दिल्ली में 61, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 21-21, पश्चिम बंगाल में 15, मध्य प्रदेश में नौ, राजस्थान में आठ, तेलंगाना और कर्नाटक में 7-7, आंध्र प्रदेश में 6, पंजाब में 5, हरियाणा और जम्मू कश्मीर में 4-4, बिहार में 3 और चंडीगढ़ तथा गोवा में 1-1 व्यक्ति की मौत हुई है।

इस संक्रामक रोग से अभी तक कुल 17,834 लोगों ने दम तोड़ा है। इनमें से सबसे अधिक 8,053 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद दिल्ली में 2,803, गुजरात में 1,867, तमिलनाडु में 1,264, उत्तर प्रदेश में 718, पश्चिम बंगाल में 683, मध्य प्रदेश में 581, राजस्थान में 421 और तेलंगाना में 267 लोगों ने जान गंवाई।

कर्नाटक में कोविड-19 से 253, हरियाणा में 240, आंध्र प्रदेश में 193, पंजाब में 149, जम्मू कश्मीर में 105, बिहार में 70, उत्तराखंड में 41, ओडिशा में 25 और केरल में 24 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार झारखंड में 15, छत्तीसगढ़ में 14, असम और पुडुचेरी में 12-12, हिमाचल प्रदेश में 10, चंडीगढ़ में छह, गोवा में चार और मेघालय, त्रिपुरा, लद्दाख तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

उसने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई उनमें से 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत किसी न किसी अन्य बीमारी से भी ग्रस्त थे।

मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार महाराष्ट्र में संक्रमण के सबसे अधिक 1,80,298 मामले सामने आए। इसके बाद तमिलनाडु में 94,049, दिल्ली में 89,802, गुजरात में 33,232, उत्तराखंड में 24,056, पश्चिम बंगाल में 19,170 और राजस्थान में 18,312 मामले सामने आए।

तेलंगाना में कोविड-19 के मामले बढ़कर 17,357, कर्नाटक में 16,514, आंध्र प्रदेश में 15,252, हरियाणा में 14,941 और मध्य प्रदेश में 13,861 हो गए।

बिहार में 10,249, असम में 8,582, जम्मू कश्मीर में 7,695, ओडिशा में 7,316, पंजाब में 5,668 और केरल में 4,593 लोग संक्रमित पाए गए।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,947, छत्तीसगढ़ में 2,940, झारखंड में 2,521, त्रिपुरा में 1,396, गोवा में 1,387, मणिपुर में 1,260, लद्दाख में 990 और हिमाचल प्रदेश में 979 मामले सामने आए। पुडुचेरी में 714, नगालैंड में 459, चंडीगढ़ में 446 तथा दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में 215 लोग संक्रमित पाए गए।

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 195, मिजोरम में 160, सिक्किम में 101, अंडमान और निकोबार द्वीप में 100 जबकि मेघालय में 52 मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया, ‘‘हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है।’’ उसने बताया कि 6,832 मामले राज्यों को सौंपे जा रहे हैं।

बीकानेर में सिस्‍टम हुआ सख्‍त, इन इलाकों में पसर गया सन्‍नाटा, लेकिन अब भी…देखें वीडियो…

बीकेईएसएल के सीओओ शांतनू भट्टाचार्य ने वोल्टेज पर कही ये बड़ी बात…

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

बीकानेर में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उखड़ने लगी बिजली उपकरणों की सांसें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular