





जयपुर abhayindia.com राज्य में आज सुबह कोरोना के 199 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 15 हजार 431 हो गया। वहीं 356 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज आई रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज जयपुर में 89 मिले हैं. इसके अलावा धौलपुर में 49, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा, सिरोही में 10-10, अलवर में 7, बाड़मेर में 6, झुंझुनूं में 4, अजमेर, झालावाड़ में 3-3, कोटा में 2 और दौसा में एक संक्रमित मरीज मिला। इनके अलावा एक अन्य राज्य का संक्रमित मरीज भी मिला।





