





जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आज सुबह 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार 186 तक पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा संक्रमित केस भरतपुर में 39 मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा पाली में 34, जयपुर में 19, अजमेर में 5, नागौर में 4, चूरू, डूंगरपुर और कोटा में 3-3, अलवर, बाड़मेर और टोंक में 2-2, झालावाड़ और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। वहीं, प्रदेश में 3 और मरीजों की मौत हो गई है। इनमें जयपुर में 2 और पाली में 1 मरीज की मौत हुई है। दर्ज की गई। इसके साथ ही यहां मरीजों की मौत आंकड़ा 275 तक पहुंच गया है।
देश में एक और लॉकडाउन की तैयारी? पीएम 16-17 को करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात
नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 16 व 17 जून को मुख्यमंत्रियों के अलग-अलग समूहों से बात करेंगे। इस दौरान वे उनसे देश में एक और लॉकडाउन की जरूरत पर विचार-विमर्श कर सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी 16 जून को पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंढीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लददाख, पुडूचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान—निकोबार, दादर-नगर हेवली, सिक्किम व लक्षद्यीप के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। वहीं, 17 जून को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्राप्रदेश, हरियाणा, जम्मू—कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श करेंगे।





