Thursday, February 27, 2025
Hometrendingबीकानेर में आज मिला 7वां कोरोना मरीज, अता-पता निकला गलत, पहेली बन...

बीकानेर में आज मिला 7वां कोरोना मरीज, अता-पता निकला गलत, पहेली बन गया “पप्‍पू”

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अभी-अभी एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। इसके साथ ही आज अब तक सात कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इस सातवें कोरोना संक्रमित मरीज ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की एकबारगी नींद उडा कर रख दी है। यह व्‍यक्ति कल पीबीएम अस्‍पताल में कोरोना का टैस्‍ट करवा कर गया था। आज उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई। विभाग ने उससे संपर्क साधना चाहा तो उसके मोबाइल नंबर गलत मिले, जो एड्रेस दिया था वो भी सही नहीं मिला है।

सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा ने अभय इंडिया को बताया कि इस मरीज का नाम पप्‍पू लिखा हुआ है, लेकिन एड्रेस व मोबाइल नंबर गलत है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, जल्‍द ही उसका पता लगा लिया जाएगा।

आपको बता दें कि बीकानेर में आज मिले कुल सात मरीजों के साथ ही अब तक 207 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं।

पाठकों के विश्‍वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular