बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनावों में बीकानेर ससंदीय सीट से कांगे्रस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल के खिलाफ पार्टी में विरोध की लहर उठती दिखाई देने लगी है। इसी के चलते बुधवार को खुलकर विरोध में आई कांग्रेस की उप जिला प्रमुख इंदू तर्ड की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में प्रदर्शन कर पार्टी प्रत्याशी का पुलता फूंका।
इस मौके पर इंदू तर्ड और उनके समर्थकों ने मुखरित रूप से आरोप लगाये कि जिले में कांग्रेस की नींव कमजोर करने में जुटे नेताओं की सिफारिश पर इस बार संसदीय सीट में पार्टी प्रत्याशी उतारा गया है जो बर्दाश्त नहीं है। यह भी आरोप लगाया कि बीकानेर में रॉर्बड वाड्रा के मामले को सबसे ज्यादा तूल अर्जुन मेघवाल ने दिया और कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल उनके सगे मौसेरे भाई हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता रामेश्वर डूडी का नाम लिए बगैर कहा कि पार्टी का एक बड़ा नेता अर्जुनराम मेघवाल से मिला हुआ है। उसी से सांठ-गांठ कर मेघवाल के सामने मदन को डमी कैंडीडेट के रूप में उतारा ताकि भाजपा की राह आसान हो जाए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दो पेज का एक पत्र भेजकर प्रत्याशी बदलने की मांग उठाई जायेगी।
बीकानेर क्राइम न्यूज : अभी-अभी…… बी. सेठिया गली में ऑनलाइन जुएबाजी के ठिकाने पर दबिश
बीकानेर में गणगौर की धूम, गीतों की लडिय़ों से गूंज रही गलियां…