बीकानेर Abhayindia.com मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को जिला परिषद, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, डूंगर कॉलेज सहित अन्य कार्यालयों में नाम देखें अभियान के तहत गतिविधियां आयोजित कर अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोटर लिस्ट में अपना नाम जांच करने के लिए प्रकिया की जानकारी दी गई, साथ ही नाम में त्रुटि होने पर संशोधन के बारे में भी बताया गया। डूंगर कॉलेज, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, जिला परिषद सहित अन्य कार्यालयों में इस ऐप को डाउनलोड करवाते हुए मतदाताओं का नाम जांचा गया।
डूंगर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी एवं मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य डॉ राजेंद्र पुरोहित ने विद्यार्थियों को स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने में भागीदारी निभाने का आह्वान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित करने की बात कही।
स्वीप प्रकोष्ठ के सह समन्वयक गोपाल जोशी ने वोटर हेल्पलाइन एप को इंस्टॉल करवा, वीएचए एप में नाम देखने की प्रक्रिया से अवगत करवाया। उन्होंने जिले में स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 18 फरवरी तक विभिन्न विभागों, स्कूल, महाविद्यालय एवं अन्य संस्थाओं में लगातार जारी रहेगा। जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग से संपर्क स्थापित कर, वोटर हेल्पलाइन एप से अपना नाम जांचने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस दौरान विद्यार्थियों से संवाद कर, विद्यार्थियों के चुनाव संबंधित प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक कॉलेज शिक्षा डॉ इंदर सिंह राजपुरोहित, मास्टर ट्रेनर डॉ विपिन सैनी, डॉ शर्मेंद्र सक्सेना डॉ अनिला पुरोहित उपस्थित रहे।
18 फरवरी तक चलेगा नाम देखो अभियान
जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न संस्थाओं, राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय और उपखंड स्तर के विभिन्न कार्यालयों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर 18 फरवरी तक आओ नाम देखें अभियान के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।