








बीकानेर Abhayindia.com जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले में अवैध खनन रोकने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही बढ़ाई जाए। जिला कलेक्टर ने शनिवार को राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खनन विभाग और पुलिस का सहयोग लेकर उपखंड अधिकारियों द्वारा रैंडम निरीक्षण किए जाएं तथा अवैध खनन पाए जाने की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध सख्त जुर्माना आरोपित करें।
बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की भी समीक्षा की गई। भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि मिशन के विभिन्न कार्यों के दौरान जिन स्थानों पर पेयजल लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी गई है, उपखंड अधिकारी इन सडकों की मरम्मत के संबंध में विकास अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने संपर्क पोर्टल की प्रगति की समीक्षा की तथा कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में तार्किकता और प्रार्थी की संतुष्टि का विशेष ध्यान दिया जाए। अधिकारी बिना पढ़े निस्तारण पत्रावली अपलोड नहीं करवाएंगे। उन्होंने शुक्रवार को जिले में सरकारी संस्थाओं में हुए औचक निरीक्षणों की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश ने खाता विभाजन, नामांतरकरण-सीमांकन, किसान-किताब, आधार पंजीयन सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी ली और लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, प्रशिक्षु आईईएस यक्ष चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अबरार पंवार सहित सभी उपखंड एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।





